नकली घी के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार , लगभग 19 किलो तैयार किया हुआ नकली घी एंव 1 टीन वनस्पति तेल, 1 टीन मक्खन, तथा नकली घी तैयार करने हेतु उपयोग मे लाये जाने वाले बर्तन, गैस चूल्हा के साथ साथ 7 बोरी राजश्री एवं विमल गुटका, एवं 6 बाॅटल अंग्रेजी शराब जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जबलपुर जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कालाबाजारी में लिप्त तथा मानव जीवन को संकटा उत्तपन्न करने वाले मिलावटखोरों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण /अपराध श्री गोपाल खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी सुश्री पूजा पाण्डे मार्गदर्शन मे क्राईम ब्रंाच एंव थाना रांझी की टीम द्वारा नकली घी के कारोबार में लिप्त आरोपी को लगभग 19 किलो तैयार किये हुये नकली घी एंव 1 टीन वनस्पति तेल, 1 टीन मक्खन, तथा नकली घी तैयार करने हेतु उपयोग मे लाये जाने वाले बर्तन, गैस चूल्हा के साथ साथ 7 बोरी राजश्री एवं विमल गुटका, एवं 6 बाॅटल अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ पकडने मे सफलता प्राप्त हुई है ।
क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी थी कि बडा पत्थर में जी.पी. मैमोरियल स्कूल के पास रहने वाला दिनेश कुमार गुप्ता, वनस्पति घी एवं रिफांइड तेल में घी का एसेंस मिलाकर अपने घर मे नकली देशी घी बना रहा है, अगर तुरंत दबिश दी गयी तो आज रंगे हाथ पकड़ा जायेगा। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों तथा खाद्य विभाग को अवगत कराते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना रांझी तथा खाद्य निरीक्षक सारिका दीक्षित की संयुक्त टीम द्वारा बडा पत्थर रांझी निवासी दिनेश गुप्ता के घर दबिश दी गयी घर के अंदर दिनेश गुप्ता गैस चूल्हे पर गंज में मक्खन एवं वनस्पति तेल को गर्म कर देशी घी का एसेंस डालकर नकली देशी घी बनाते हुये मिला, घर की तलाशी ली तो एक कमरे में 1 टीन तेल, 1 टीन मक्खन, 6 टीन खाली, एवं 2 सिल्वर के डिब्बे एवं एक स्टील की टंकी में लगभग 19 किलो तैयार किया हुआ नकली देशी घी, भरा मिला, साथ ही कमरे में राजश्री गुटका की 6 बोरी पैक एवं 1 बोरी खुली हुई तथा 1 बोरी विमल गुटका की एवं 6 बाॅटल अंग्रेजी शराब रखे मिला, खाद्य निरीक्षक सारिका दीक्षित द्वारा तैयार किये हुये घी का सैम्पल लिया गया। 19 किलो तेैयार किया हुआ नकली देशी घी, 1 टीन वनस्पति तेल, 1 टीन मक्खन, 7 बोरी गुटका, 6 बाॅटल अंग्रेजी शराब तथा घी बनाने हेतु उपयोग मे लाये जाने वाले बर्तन, गेैस सिलेण्डर, गैस चूल्हा आदि भी जप्त करते हुये दिनेश गुप्ता उम्र 41 वर्ष निवासी बडा पत्थर रांझी के विरूद्ध धारा 420, 272 भादवि एवं खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 51, 52, 26 (2) (ii) तथा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।
प्रारम्भिक पूछताछ पर दिनेश गुप्ता के द्वारा गैस चूल्हें मे मक्खन गर्म कर मक्खन मे रिफाईड तेल एवं देशी घी का एसेंस मिलाकर नकली देशी घी तैयार करना बताया।
उल्लेखनीय भूमिका - क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक रामगोपाल, आरक्षक महेन्द्र एवं खुमान पटेल एवं थाना रांझी के उप निरीक्षक रामदीन रघुवंशी, राहुल काकोडिया, की सराहनीय भूमिका रही।
