Weather Forecast: दो दिन पहले उत्तर भारत के कुछ इलाकों में घने बादल घिर आए और तेज हवाएं भी चली. लेकिन हल्की बारिश के बाद ये बादल चले गए. अब मौसम विभाग (Department of Meteorological) के मुताबिक, उत्तर भारत के साथ देश के कुछ राज्यों में होली से पहले मौसम (Weather) फिर से करवट बदल सकता है. ऐसे में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. जिन इलाकों में तापमान बढ़ रहा है वहां बारिश होने की सबसे ज्यादा संभावना है. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
विभाग ने राजधानी दिल्ली समेत यूपी (UP), बिहार (Bihar), हरियाणा (Haryana) के अलावा देश के कई इलाकों में हल्की बारिश (Rainfall) का अलर्ट जारी किया है. बता दें कि बीते दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में भी सुबह के वक्त मौसम में बदलाव देखने को मिलता है. एक तरफ ठंडी हवाएं तो दूसरी तरफ दिन में तेज धूप दर्ज की गई. वहीं यूपी के कई इलाकों में बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया.
इन राज्यों में हो सकती है बारिश-
दिल्ली, हरिणाया, यूपी और बिहार के बाद झारखंड में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. झारखंड़ में अगले 5 दिनों तक बादल छाएं रहेंगे. हल्की-फुल्की बारिश के चलते उमस से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां होली पर भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के भी आसार हैं.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कानपुर में मौसम का बदलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां दिन में धूप और शाम को तेज हवाएं चलने के साथ अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार चढ़ाव की संभावना जताई है. इसके साथ ही बारिश होने से मौसम में बदलाव आ सकता है. बारिश- बूंदाबांदी के बाद न्यूनतम तापमान कम हो गया है. यहां न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. कानपुर में अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़कर 33 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.
बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में पश्चिमी हिमालयी भागों पर हल्की वर्षा या बर्फबारी हो सकती है. हालांकि स्काईमेट वेदर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों, बिहार के कुछ भागों, पूर्वी मध्य प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में 25 मार्च के बाद मौसम साफ होने की संभावना जताई जा रही है.
उधर दक्षिण भारतीय राज्य केरल के कुछ हिस्सों में छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है. वहीं 25 मार्च से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत पर मध्यम से तेज उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है. इन हवाओं के प्रभाव से सुबह के तापमान में कुछ और गिरावट आ सकती है, जबकि मौसम साफ होने के कारण दिन का तापमान सामान्य से ऊपर जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के नदबई और भरतपुर के आसपास के इलाकों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है.
