जबलपुर: हत्या करके गए थे भाग....अब गए पकड़ें...10-10 हजार रूपये के ईनामी आरोपी गिरफ्तार , 1 पिस्टल, 3 कारतूस जप्त



थाना भेड़ाघाट में दिनांक 11-06-2020 के रात्रि लगभग 3-45 बजे बंटी उर्फ आशीष पटैल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम लम्हेटा घाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ठेेकेदारी का काम करता है उसके साथ दिनंाक 10-06-2020 की रात लगभग 11 बजे उसके आफिस में स्वदीप पटैल, पवन पटैल, राजा यादव उर्फ नीरज तिवारी बैठे थे उसी समय तारेन लोेधी अपने दोस्त अमित सोनकर, पवन सोनकर, एवं दुर्गेश के साथ उसके आफिस लम्हेटाघाट आये जो अपने साथ खाना भी पैक कराकर लाये थे, हम सभी लोग आफिस के पास मैदान में बैठकर खाना खा रहे थे उसी समय अमित सोनकर उससे बोला कि मैं तो तेरे ऊपर 10 दिन पहले ही चोट कर देता, उसका 10 दिन पहले अमित सोनकर से रेत के व्यवसाय को लेकर विवाद हो गया था, अमित के इतना कहने पर स्वदीप बोला कि ऐसे कैसे चोट कर देता तो चारों लोग उसके एवं स्वदीप के साथ गाली गलौज करने लगे, स्वदीप ने गाली देने से मना किया तो दुर्गेश एवं पवन सोनकर ने स्वदीप को पकड़ लिया तथा अमित सोनकर ने जान से मारने की नियत से स्वदीप के सीने में चाकू मारकर चोट पहुंचाई जिससे स्वदीप वहंीं पर गिर गया और वे चारों लोग अपनी मोटर सायकिलों से भाग गये, वह अपने साथी पवन पटैल के साथ स्वदीप को ईलाज कराने मेडीकल कालेज ले गया जहां डाॅक्टर ने स्वदीप पटैल उम्र 22 वर्ष निवासी लम्हेटा को चैक कर मृत घोषित कर दिया। अमित सोनकर, तारेन लोधी, पवन सोनकर एवं दुर्गेश ने मिलकर स्वदीप की हत्या कर दी है । पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 294, 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर, आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी के मार्गनिर्देशन में गठित टीम के द्वारा 2 आरोपी पवन सोनककर एवं तारेन लोधी को सरगर्मी से तलाश कर प्रकरण में गिरफ्तारी की गयी थी।

ग्राम हिनौतिया बरेला निवासी अमित सोनकर एवं दुर्गेश झारिया घटना दिनाॅक से फरार थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु समय समय पर दबिश दी जा रही थी, पकड़े न जाने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा फरार उपरोक्त दोंनों आरेापियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित करते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर क्राईम ब्रांच एवं थाना स्टाफ की टीम को लगाया गया।




दिनाॅक 26-3-21 की शाम को टीम को पतासाजी के दौरान विश्वनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अमित सोनकर रांझी निवासी अपने बहनोई निक्की सोनकर के घर पर दुर्गेश झारिया के साथ पहुंचा है, यदि तुरंत दबिश दी गयी तो देानों पकड़े जायेगे।

सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान के नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं काईम बांच की टीम तथा थाना बरेला एवं घमापुर के 1-1 आरक्षकों के साथ संयुक्त रूप से थाना रांझी अंतर्गत बापूनगर में निक्की सोनकर के घर मे दबिश देते हुये दरवाजा खुलवाकर आरोपियों की तलाश करने पर आरोपी अमित सोनकर उम्र 30 वर्ष एवं दुर्गेश झारिया उम्र 28 वर्ष दोनों निवासी हिनौतिया बरेला के मिले,तलाशी लेने पर अमित सोनकर पैंट की कमर में देशी एक लोडेड पिस्टल जिसकी मैग्जीन मे 3 कारतूस लोड थे खोंसे मिला,जिसे जप्त करते अमित सोनकर के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये दोनों को हत्या के प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।




उल्लेखनीय भूमिका - हत्या के प्रकरण मे 10-10 हजार रूपये के फरार दो आरोपियेा को पकडने में थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान, उप निरीक्षक राजेश धुर्वे , आरक्षक जय शंकर चैहान, दिनेश डेहरिया, रूपेश लोधी, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा, आरक्षक बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग, बालकृष्ण शर्मा, शैलेन्द्र कौरव, अमित दुबे, महेश कहार सायबर सेल के आरक्षक आदित्य, तथा थाना बरेला के आरक्षक पुष्पेन्द्र एवं थाना घमापुर के आरक्षक अरविंद सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने