जबलपुर । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार माफिया के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत आज गुरुवार को एसडीएम जबलपुर नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में चरगंवा रोड स्थित ग्राम घँसौर भूस्वामी कुमार लाल पटेल की भूमि पर डेवलपर समीर खान द्वारा बनवाये गेट को ध्वस्त किया गया ।
