नई दिल्लीः जब से आधार कार्ड की वरीयता बढ़ी है तब से सब अपने वोटर कोर्ड को सिर्फ वोट देने के समय ही याद करते है. या यूं कहे की वोट देने के लिए वोटर कार्ड का होना ही अनिवार्य है. ऐसे में कभी किसी का वोटर कार्ड खो जाए या खराब हो जाए तो ऐसे में नया बनवाना बेहद ही मुश्किल है. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. जी हां, अब आधार और पैन कार्ड की तरह वोटर ID कार्ड भी हुआ डिजिटल. अब निर्वाचन e- EPIC आयोग सोमवार से की सुविधा शुरु करने जा रहा है.
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस प्रक्रिया की शुरूआत नेश्नल वोटर्स डे पर की है. इसे e-EPIC का नाम दिया गया है. जिसका अर्थ है- इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड. इसकी सुविधा 1फरवरी से सभी लोगों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी. आप वोटर लिस्ट में नाम शामिल होते ही इस प्रक्रिया के माध्यम से अपना ई- वोटर कोर्ड डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है.
ऐसे करें वोटर ID कार्ड डाउनलोड
- पहले e-EPIC डाउनलोड करने के लिए वोटर पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप या नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल की साइट पर जाना होगा.
- वोटर पोर्टल की वेबसाइट http://voterportal.eci.gov.in/ और NVSP की साइट https://nvsp.in/ है.
- अगर e-EPIC नंबर खो गया है तो इलेक्ट्रोरल रोल फॉर्म को http://voterportal.eci.gov.in/ या http://electoralsearch.in/ पर सर्च करने पर आपको अपना e-EPIC नंबर मिल जाएगा.
- सबसे पहले वोटर पोर्टल पर खुद को रजिस्टर या लॉगिन करें.
- इसके बाद मेन्यू पर जाकर डाउनलोड e-EPIC पर क्लिक करें.
- EPIC नंबर या फॉर्म रैफरेंस नंबर डालें. जिसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP नंबर आएगा.
- OTP नंबर डालकर, डाउनलोड EPIC पर क्लिक करें.
- अगर मोबाइल नंबर कार्ड पर दूसरा है, तो KYC की प्रोसेस पूरा करें.
- इसमें फेस लाइवनेस वैरिफिकेशन भी कर सकते हैं.
- KYC की मदद से नया नंबर अपडेट कर e-EPIC डाउनलोड या प्रेिंट किया जा सकेगा.