महिलाओं को पहली नज़र में भा जाते हैं ऐसे पुरुष

 


जिस तरह से समय में बदलाव आया है उसी तरह से लोगो की सोच में भी बदलाव आया है। बात करें महिलाओं और पुरुषों की तो एक दूसरे को पसंद करने की सोच भी उनमे बदल गई है। अभी तक जो हमने देखा है महिलाएँ हैंडसम और गुडलुकिंग पुरुषों को ही ज़्यादा अटेंशन देती थी।

लेकिन कोलंबिया यूनिवर्सिटी में हुए रिसर्च के दौरान यह बात सामने निकलकर आई है की अब महिलाओं को ऐसे पुरुष पसंद आते हैं जिनको खुद पर गर्व हो। अब महिलाओं की पसंद बदल गई है। तथा वही खूबसूरत पुरुषों को खुशमिजाज महिलाएँ पसंद आती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने