Cow Drinks Liquor Viral News: आमतौर पर ये एखने को मिलता है कि ज़हरीली या अधिक शराब पीने से लोगों की मौत हो जाती है, लेकिन मध्य प्रदेश के दतिया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दतिया ने गायों ने शराब पी ली. शराब पीने से पांच गायों की मौत हो गई. जबकि कई गाय नशे में धुत हो गईं. ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
मामला दतिया (Datia) जिले के इंदरगढ़ का है. बताया जा रहा है कि यहाँ एक अवैध शराब बनाने का अड्डा है. अवैध शराब बनाने वालों ने शराब सड़क पर फैला दी. ये शराब गड्ढों में भर गई. यही शराब आसपास घूम रहीं गायों ने पी ली. इसके कुछ देर बाद ही कई गायों की हालत बिगड़ गई तो गई नशे में आ गईं.
ये शराब पीने से पांच गायों की मौत हो गई. जबकि कई गाय जो शराब के नशे में आ गईं, उन्होंने लोगों को मारना और दौड़ाना शुरू कर दिया. इससे कई लोग परेशान हुए. अफरातफरी का माहौल रहा. इधर, गायों की मौत की खबर लगते ही लोग सड़कों पर भी उतर आये. कांग्रेस और बीजेपी ने नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है.