
कौन कौन हुए गिरफ्तार
विजय नगर सब्जी मंडी निवासी सागर सोनी, आर्य समाज पार्क विजय नगर के संजय, विजय नगर के अभिषेक, अनिल, केशव नगर के पिंटू, अंबेडकर नगर निवासी शैलू, शास्त्री नगर निवासी रोहित को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी केशवपुरम निवासी संतोष सोनी फरार है।
पूरे दिन में छह बार लगता है सट्टा
आरोपितो ने पुलिस को बताया कि एनएसई के अलावा हांगकांग, डी जोंस, एनवाईएसई (न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज) पर सट्टा खिलवाते थे। मार्केट बंद होने पर आखिर जो फिगर आती थी उसमें दशमलव के बाद के दो नम्बरों पर सट्टा खिलवाते थे। नेशनल मार्केट के बंद होने के समय पर पर्चियां खुलती थी। इस सट्टे में यह इनर नम्बर का एक डिजिट मैच होने पर दस पर 90 रुपए और दोनों फिगर मैच होने पर 10 पर 750 रुपए दिया जाता था। अंदर के नम्बर मैच होने पर 10 रुपए 1500 रुपए तक दिया जाता था।
नीट की परीक्षा पर बड़ा सट्टा
आरोपितों ने पुलिस को बताया कि नीट की परीक्षा में वर्तमान में बड़ा सट्टा लगाया गया था। परीक्षा होने पर दस पर 50 रुपए और न होने पर दस के 60 रुपए का भाव लगा हुआ था। पूरे शहर से लोगों ने 10 लाख रुपए से ज्यादा फंसा रखे थे।
काकादेव पुलिसकर्मियों की
होगी गोपनीय जांच
38 लाख रुपए का सट्टा और उससे पहले काकादेव क्षेत्र में एक करोड़ रुपए का मादक पदार्थ पकड़े जाने से काकादेव थाने की पुलिस की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। पूर्व एसओ की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। पूर्व एसओ समेत थाने के अन्य कर्मियों की गोपनीय जांच कराई जाएगी।
सरगना के कल्याणपुर में आधा दर्जन मकान
फरार सरगना संतोष सोनी का कल्याणपुर में आधा दर्जन मकान है। इन घरों को उसने जुए के अड्डे में तब्दील कर रखा था। पुलिस द्वारा बरामद किए गए 38 लाख रुपए एक दिन की कमाई है। पुलिस संतोष की सम्पत्ति का भी आंकलन कर रही है। पकड़ा गया सागर सोनी सरगना का पार्टनर है।