डॉक्टरों ने महिला की ओवरी से 50 किलो का ट्यूमर निकाला

नयी दिल्ली : दिल्ली में अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों ने एक महिला के अंडाशय (ओवरी)में पनप रहे 50 किलोग्राम वजनी ओवेरियन ट्यूमर को निकाल कर उसे नयी जिंदगी दी। ओवरी में इतना बड़ा ट्यूमर विकसित होने का यह विश्व में अपनी तरह का पहला मामला है। दिल्ली की रहने वाली 52 वर्षीय महला का वज़न पिछले कुछ महीनों से बढ़ता चला जा रहा था और उनका कुल वज़न 106 किलो हो गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ, पेट के निचले हिस्से में दर्द, चलने और सोने में परेशानी होने लगी। परिवार ने डॉक्टरों से संपर्क किया। बैरिएट्रिक सर्जन डॉ.अरुण प्रसाद सीनियर कन्सलटेन्ट, सर्जिकल गैस्ट्रोएंट्रोलोजी के नेतृत्व में सर्जनों की टीम ने 18 अगस्त को सर्जरी कर 50 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला। यह सर्जरी साढ़े तीन घण्टे तक चली।डॉ अरूण प्रसाद ने कहा कि ट्यूमर का साइज़ मरीज़ के शरीर से आधे वज़न का था। इसी तरह का एक मामला 2017 में कोयम्बटूर में दर्ज किया गया थ, जब उनकी ओवरी से 34 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला गया था। अच्छी बात यह थी, कि ट्यूमर बनायन (कैंसर का नहीं था) था और मरीज़ को कोई और बीमारी न होने के कारण वे जल्द ठीक हो गयीं, सर्जरी के बाद उनका वज़न कम होकर 40 हो गया है। डॉ.गीता चड्ढा, सीनियर कन्सलटेन्ट, गायनेकोलोजी एण्ड ऑब्स्टेट्रिक्स ने कहा कि ओवरी में ट्यूमर का प्रमाणित कारण ज्ञात नहीं है, लेकिन यह शरीर में कोशिकाओं के बनने के दौरान हो सकता है। सर्जरी के बाद महिला बहुत जल्दी ठीक हुई है और उन्हें आज छुट्टी दी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने