तेलांगना: 20 साल के नीलकांता भानु प्रकाश ने बनाया सबसे तेज मानव कैलक्यूलेटर होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

तेलांगना के रहने वाले 20 साल के नीलकांता भानु प्रकाश ने दुनिया का सबसे तेज मानव कैलक्यूटर होने का खिताब जीत लिया है। भानु प्रकाश सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी के पढ़ने वाले हैं इन्होंने 50 लिमका रिकॉर्ड्स में सबसे तेज मानव कैल्क्यूलेटर होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इन्होंने ये रिकॉर्ड लंदन के मेंटल कैलक्यूलेश ओलंप्यार्ड में होने वाले मेंटल कैलक्यूलेशन वर्ल्ज चैम्पियनशिप में बनाया है। 
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए भानु प्रकाश कहते हैं, "दुनिया का सबसे तेज मानव कैलक्यूलटर होने के लिए मेरे पास चार वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं और 50 लिमका वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। मेरा दिमाग कैलक्यूलेटर से जल्दी कैलक्यूलेट करता है इससे पहले ये खिताब शकुंतला देवी और स्कॉट फ्लैंसबर्ग के नाम रह चुके हैं। ये देश के लिए गर्व की बात है। भारत को मैथमैटिक्स के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का मेरे हिस्से का काम मैंने किया है।"
उनका कहना है "लंदन में 15 अगस्त 2020 को हुए एमएसओ में मैंने गोल्ड मेडल जीता है। ऐसा पहली बार हुआ दब भारत वहां गोल्ड मेडल जीत पाया है। हर साल लंदन में होने वाला एमएसओ ए बहुत बड़ा इंटरनेशल कॉम्पिटिशिन है जिसमें मेंटल स्किल और माइंड गेम का इस्तेमाल किया जाता है। ये किसी भी फिजिक्ल स्पोर्ट में होने वाले ओलंपिके के बराबर ही है।" एमएसओ में 13 साल से लोकर 57 की उम के लोग शामिल थे इसमें 13 देशों के लोगों ने भाग लिया था जिसमें ब्रिटेन, जर्मनी, लेबनान, ग्रीस शामिल थे। भानु प्रकाश का कहना है कि उनका लक्ष्य है कि वो विजिन मैथ्स नाम से लैब बनाएं और लाखों बच्चों तक पहुंच कर उनमें मैथ्स के लिे प्यार जगाएं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने