ग्राम पंचायत अंजनिया के द्वारा हाका गैंग तैयार


रेवांचल टाइम्स - जिले में इन दिनों बरसात में आवारा जानवर जो घर में न रहकर सड़को में रात दिन घूमते है बैठते है जिससे आये दिन दुर्घटनाये  होती रहती है जिसको देखते हुए अंजनिया ग्राम पंचायत के द्वारा हाका गैंग बनाई गई जिसमें हांका गैंग के द्वारा 18 मवेशियों को कांजी हाउस अंजनिया में रखी गया हैं और आवारा मवेशियों पर कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत अंजनियां द्वारा लगाए गए हाका गैंग द्वारा 18 नग मवेशियों को कांजीहाउस में बंद किया गया जिससे अब उम्मीद जताई जा रही है कि एक तो पंचायत का राजस्व भी बढ़ेगा और जिन लोगो की मवेशी जो आवारा छोड़ देते है अब न छोड़ेगे जिससे दुघर्टना में भी कमी हो सकती है और ये अभियान लगतार जारी रहेगा।

                   इनका कहना है

           लगातार शिकायतें मिल रही थी कि आवारा मवेशी रोड़ मैं बैठी रहती हैं जिससे आये दिन दुर्घटनाये हो रही है जिसे देख कर आज ग्राम पंचायत के द्वारा हाका गैंग तैयार कराई गई हैं जिसमें 18 नग मवेशीयो को पकड़कर कांजी हाउस अंजनियां में रखा गया है

             सरपंच सुधीर मराबी
और नया पुराने