कोविड-19: मध्यप्रदेश में विभिन्न प्रदेशों से लौटे 4 लाख 63 हजार श्रमिक






कोरोना संकट के बीच लागू लॉकडाउन के चलते विभिन्न प्रदेशों में फंसे मध्यप्रदेश के 4 लाख 63 हजार श्रमिकों को अब-तक प्रदेश में लाया जा चुका हैं। अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम आई सी पी केशरी ने बताया कि 107 ट्रेनों से एक लाख 35 हजार और सड़क मार्ग से लगभग 3 लाख 28 हजार श्रमिक वापस आएं हैं।



उन्होंने बताया कि 20 मई तक गुजरात से 01 लाख 93 हजार, राजस्थान से 01 लाख, महाराष्ट्र से 01 लाख 7 हजार श्रमिकों के साथ ही गोवा, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, केरल, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु एवं तेलंगाना से भी श्रमिक आएं हैं।



केशरी ने बताया है कि अब तक 125 ट्रेनों का रिक्विजिशन भेजा गया है। आज सात ट्रेन विभिन्न स्थानों से आयी। कल 21 मई को 6 ट्रेन आ रही है। अभी-तक महाराष्ट्र से 32, गुजरात से 27, हरियाणा से 16, तेलंगाना से 7, पंजाब से 5, कनार्टक से 3, गोवा से 3, केरल, राजस्थान और दिल्ली से दो-दो तथा तमिलनाडु एवं जम्मू से एक-एक ट्रेन आ चुकी है। प्रदेश की सीमा पर आ रहे अन्य प्रदेशों के श्रमिकों को बस से उत्तर प्रदेश की सीमा तक पहुंचाने के लिये आज से 850 बसे और लगा दी गयी है।



भारत में कोरोना वायरस की एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी उछाल देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 5,611 नए मामले सामने आए हैं और करीब 140 लोगों की मौतें हुई हैं। बुधवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 106750 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 3303 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 106750 केसों में 61149 एक्टिव केस हैं, वहीं 42297 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 1325 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 37136 हो गई है।
और नया पुराने