COVID19: ब्रिटेन की राजगद्दी के उत्‍तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स कोरोना वायरस से संक्रमित

नई दिल्‍ली: दुनियाभर में महामारी कोरोना वायरस से छाए काले बादलों के बीच ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्‍य व राजगद्दी के उत्‍तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. यह जानकारी ब्रिटिश रॉयल पैलेस की ओर से दी गई है.
ब्रिटेन में अब तक कोरोना से 422 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के मामले में स्पेन ने चीन को पीछे छोड़ा दिया है. इस यूरोपीय देश में कुल 3,434 लोगों की मौत हो गई है. यह बात स्पेन सरकार ने अपने बयान में कही है.
कोरोनावायस से अब तक दुनिया के जिन देशों में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, उनमें इटली, चीन, स्पेन, ईरान और फ्रांस है.
ब्रिटेन में कोरोना से 422 लोगों की मौत
बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा घातक कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक के लिए देश में तीन सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा पहले ही कर चुके हैं. एक दिन पहले तक, देश में कोविड -19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 335 हो गई थी  और अब तक कोरोना से 422 लोगों की मौत हो चुकी है.
और नया पुराने