
वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि लखनऊ में आयोजित डिनर पार्टी में मैं, मेरा बेटा दुष्यंत और उनके ससुराल वाले मौजूद थे. इस पार्टी में बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर भी मौजूद थीं. ऐसे में जब कनिका कपूर की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो मैं और दुष्यंत जल्दी ही सेल्फ क्वारंटीन होंगे और कोरोना से जुड़ी उचित सावधानी बरतेंगे.
गौरतलब है कि बॉलीवुड की फेमस सिंगर कनिका कपूर Kanika Kapoor कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. उन्हें लखनऊ में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वह हाल ही में लंदन से लौटी थीं. फिल्म उद्योग के सूत्रों का दावा है कि लंदन से लौटने के बाद उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने कोरोना वायरस से पीड़ित होने की बात छुपाई और शहर के एक बड़े होटल में ठहरीं. वहाँ उन्होंने डिनर पार्टी भी दी. कनिका ने अपने इंस्टाग्राम पर ग्लोब में लगे मास्क की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू के संकेत मिल रहे थे. मैंने खुद Covid19 का टेस्ट करवाया, जिसमें पॉजीटिव पाया गया. मैं और मेरा परिवार एक दम अलग हैं और मेडिकल सलाह ले रही हूं.
कनिका ने आगे बताया कि मुझे हवाई अड्डे पर सामान्य प्रक्रिया के अनुसार 10 दिन पहले स्कैन किया गया था जब मैं घर वापस आई थी. कोरोना वायरस का लक्षण केवल 4 दिन पहले विकसित हुए हैं. इस स्टेज पर मैं आप सभी से आग्रह करना चाहूंगी कि यदि आपको ऐसे संकेत मिलते हैं तो खुद को आइसोलेशन करें और टेस्ट करवाएं. मैं एक नॉर्मल फ्लू और हल्के बुखार की तरह महसूस कर रही हूं, हालांकि हमलोगों को इस समय समझदार नागरिक बनने की जरूरत है और अपने आसपास लोगों के बारे में सोचें. हम बिना घबराहट इससे छुटकारा पा सकते हैं, यदि हम विशेषज्ञों, हमारे स्थानीय, राज्य और केंद्र सरकार के निर्देशों को सुनते हैं. सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं.