निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, राहत पैकेज का हो सकता है ऐलान

नई दिल्ली |
कोरोना वायरस को लेकर दुनिया में छाई चिंता के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। माना जा रहा है कि इस दौरान वो कुछ बड़े ऐलान कर सकती हैं। कोरोना वायरस का अर्थव्यवस्था पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है, जिसके मद्देनजर कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इससे पहले 24 मार्च को भी वित्त मंत्री ने आमजन को राहत देते हुए आयकर रिटर्न, जीएसटी रिटर्न भरने के साथ-साथ पैन कार्ड-आधार लिंकिंग की समयसीमा को आगे बढ़ाने का ऐलान किया था। इसके साथ ही सरकार ने अगले तीन महीने तक किसी भी बैंक के एटीएम से कैश निकालने पर चार्ज से छूट दी थी। सीतारमण ने कहा था कि लॉकडाउन के चलते आम लोगों की सहूलियत को देखते हुए यह फैसला किया गया है। वित्त मंत्री ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि जल्द ही कोरोना वायरस से प्रभावित सेक्टरों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की जा सकती है। इसके अलावा, सेबी और रिजर्व बैंक की तरफ से कुछ राहत दी जा सकती है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19' के संक्रमण से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 600 के पार हो गयी है।
और नया पुराने