जबलपुर: अब एसडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारी जारी करेंगे कर्फ्यू पास


जिला प्रशासन ने कलेक्टर कार्यालय में लोगों को इकट्ठा होने से रोकने तथा उनकी सहूलियत के लिए कर्फ्यू पास जारी करने अब संबंधित तहसीलदार, थाना प्रभारी और एसडीएम को अधिकृत कर दिया है।
     अति आवश्यक होने पर नागरिक अपने क्षेत्र से संबंधित इन अधिकारियों के कार्यालयों में जाकर कर्फ्यू पास प्राप्त कर सकेंगे। लेकिन इसके लिए उन्हें ठोस वजह बतानी होगी।  कलेक्टर भरत यादव ने इस बारे में आदेश जारी कर दिये गये हैं और एसडीएम, तहसीलदार एवं थाना प्रभारियों को कर्फ्यू और लॉकडाउन से छूट प्रदान करने हेतु पास जारी करने के लिए अधिकृत कर दिया है।
     एसडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारियों को कर्फ्यू पास जारी करने के अलावा गरीब व्यक्तियों को भोजन कराने में सहयोग करने वाले संगठनों के सदस्यों को भी अनुमति प्रदान करने का दायित्व सौंपा गया है।
     कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में अब सिर्फ अति आवश्यक कार्यों के लिए शहर या जिले के बाहर जाने वाले लोगों को ही अनुमति प्रदान की जायेगी।
और नया पुराने