मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना प्रियंका के विवाह से परिजन हुए खुश

बेटियों के मंगलमय जीवन के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की अनुदान राशि 28 हजार रूपए से बढ़ाकर 51 हजार रूपए करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रशंसा के पात्र हैं । यह कहना है मझौली विकासखंड के ग्राम पंचायत बीछी के प्रकाश कोरी का ।  प्रकाश कहते हैं गरीबी की वजह से बेटी की शादी के इंतजामों के लिए मैं सदैव चिंतित रहता था, मेहनत मजदूरी करके परिवार का गुजर बसर चल जाता था ।  लेकिन जब भी बेटी प्रियंका के ब्याह की बात उसकी माँ सुशीला मुझसे करती तो तत्काल पैसे की तंगी का ध्यान आ जाता ।  आर्थिक तंगी की वजह से बेटी प्रियंका की शादी ग्राम पंचायत देवनगर बुढ़ागर के देवेन्द्र कोरी के साथ रिश्ता तय होने के बाद भी नहीं कर पा रहा था । एक बाप के लिए इससे बड़ी मजबूरी और क्या हो सकती थी, लेकिन एक दिन सरपंच ने सामूहिक विवाह की जानकारी दी और बताया कि इस शादी में तुम्हारा एक पैसा खर्च नहीं होगा । बल्कि बेटी को गृहस्थी के सामान के लिए मुंख्यमंत्री की ओर से 48 हजार रूपए मिलेंगे ।  बस फिर क्या था, मेरी खुशी का ठिकाना न रहा, मैंने तत्काल पंचायत कार्यालय पहुंचकर विवाह कराने का पंजीयन कराया । बहुत खुश हूं कि जैसा बताया गया उसी तरह से धूमधाम से बेटी के हाथ पीले हो गए ।  बारातियों का भी स्वागत सत्कार हुआ खाने का शानदार इंतजाम रहा ।  बाराती भी खुश होकर गए ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने