चुनाव से पहले खुद परीक्षा दे रहे एसडीएम-तहसीलदार

जबलपुर
विधानसभा चुनाव 2018 के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज एसडीएम और तहसीलदारों की परीक्षा ली जा रही है। पीएसएम कॉलेज परिसर में आयोजित परीक्षा का मुख्य उद्देश्य रजिस्ट्रीकरण का दायित्व सम्हालने वाले इन अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद रिटर्निंग आॅफिसर के कार्य में दक्ष करना है।
प्रदेश में संभवत: पहली बार हो रही इस तरह की परीक्षा को लेकर अधिकारी-कर्मचारी भी असमंजस में हैं, लेकिन निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आगे वे विवश हैं। हालांकि जिम्मेदारों की मानें तो परीक्षा का सबसे ज्यादा लाभ उन अधिकारियों को मिलेगा जो अपने जीवनकाल का पहला चुनाव कराएंगे। बहरहाल बेहतर चुनावी व्यवस्था के नाम पर ली जा रही परीक्षा के लिए आयोग की ओर से स्टेट मास्टर ट्रेनर प्रशांत जैन के अलावा अन्य अधिकारी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। जबलपुर जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम और तहसीलदार द्वारा दी जा रही परीक्षा के लिए अवकाश पहले ही निरस्त कर दिए गए थे।  इसके पहले भी एक बार इस तरह की आॅनलाइन परीक्षा हो चुकी है, लेकिन आज यह आॅफलाइन परीक्षा है। प्रश्न-पत्र में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन वाले सवाल पूछे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रश्नपत्र आईटी एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार किए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने