सीजन-11 में मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

आईपीएल सीजन-11 के 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया.आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की यह 6 मैचों में से पांचवी जीत थी जबकि मुंबई को अबतक कुल पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.इस लो स्कोरिंग मुकाबले में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में मात्र 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 18.5 ओवर में सिर्फ 87 रन पर ही सिमट गई.आईपीएल 2018 में यह किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है.आईपीएल के इतिहास में यह दूसरा सबसे लो स्कोरिंग मैच हुआ जब कोई टीम सस्ते में निपटने के बावजूद विरोधी टीम को धूल चटा दिया.आईपीएल में सबसे कम स्कोर बनाकर मैच जीतने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपरकिंग्स के नाम है.rn
सीएसके की टीम ने साल 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 116 रन बनाए थे बावजूद इसके पंजाब की टीम नहीं जीत पाई थी और सीएसके ने इस मैच को 24 रन जीता था.इसी साल मुंबई इंडियंस की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के द्वारा दिए 119 रनों के लक्ष्य को नहीं पा सकी थी और तीन रन से मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने