भारतीय पत्रकार संघ का प्रतिरोध सम्मेलन सम्पन्न हुआ, आहत पत्रकार साथियो को शहीद स्तर का दर्जा देने की मांग

थांदला :- झाबुआ जिले के थादंला के बीईओ हॉल में गुरुवार को भिंड के पत्रकार साथी संदीप शर्मा तथा बिहार के पत्रकार साथीगण नवीन निश्चल तथा विजय सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर आहत पत्रकार साथियो को शहीद स्तर का दर्जा देने तथा पीडि़त परिवारो को एक करोड़ की सहायता राशि देने के साथ ही वास्तविक हत्यारो को तत्काल ढूंढकर कड़ी सजा दिलवाने की मांग संगठन के अध्यक्ष विक्रम सेन ने की। इस मांग की पूर्ति हेतु जल्द ही मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्रीजी से संगठन के माध्यम से "एआईजे" के पत्रकार साथी जल्दी ही मुलाकात करने वाले हैं। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक सलीम शेरानी ने बताया कि भारतीय पत्रकार संघ (एआईजे) एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन हैं जो पत्रकारों के हितार्थ 20 राज्यो में सक्रियता से कार्य कर रहा है। 200 से ज्यादा जिलो के हजारो पत्रकार इस संगठन से जुड़ चुके है। जो आगामी समय में लाखो होने की पूरी संभावना है। पत्रकार साथियो की हर समस्या को संगठन निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर तक समाधान कराने में सक्षम है। इस अवसर पर कई पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में निलेश भानपुरिया, संदीप राज, मनोज पुरोहित, हरीश राठौड़, अली असगर बोहरा, फारूख शैरानी,वीरेन्द्र भट्ट आत्माराम शर्मा, मनीष अहिरवार, चंदू प्रेमी, अमित शर्मा, गजेंद्र चौहान, मुकेश भट्ट, माणकलाल जैन, दिलीप मालवीय, राजू धानक, जमील खान, व्येंकटेश्वर राय अरोरा, वीरेंद्र भट्ट, वत्सल आचार्य, श्रीमंत अरोरा, संजय उपाध्याय, शाहिद खान आदि कई पत्रकार उपस्थित थे। अवसर पर भारतीय पत्रकार संघ "एआईजे" सदस्यों को सदस्यता कार्ड भी वितरित भी किए गए। कार्यक्रम का संचालन "एआईजे" के जिला प्रवक्ता राजेश वैध और आभार प्रदेश सचिव मनोज उपाध्याय ने व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने