मोदी ने की 'चमत्कारी ज्योति' की पूजा, श्रीकृष्ण से भी जुड़े है रहस्य

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार साबरमती रिवर फ्रंट से सी प्लेन के जरिये बनासकांठा पहुंचे. यहां उन्होंने रोड शो के बाद  अंबाजी मंदिर में दर्शन किये. बताया जाता है कि मोदी इस मंदिर को लेकर ख़ास श्रद्धा रखते हैं.
बता दें कि अंबाजी मंदिर इसीलिए भी ख़ास माना जाता है क्योंकि यह जगह 51 शक्तिपीठों में से एक है. आम मंदिरों के उलट यहां देवी की कोई प्रतिमा की पूजा नहीं होती है, बल्कि श्रीयंत्र को यहां पूजा जाता है.

ऐसी मान्यता है कि इसी प्रचीन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का मुंडन संस्कार हुआ था. यही नहीं, भगवान राम का भी यह उपासना स्थल रह चुका है.

कहा जाता है कि जिस जगह आज मंदिर है वहां कभी देवी सती का हृदय गिरा था. जिसके बाद से यहां पवित्र ज्योति जलती आ रही है, जो कभी नहीं बुझी. इस ज्योति को चमत्कारिक ज्योति भी कहा जाता है. यह कैसे बिन बुझे आज भी जलती रहती है इसे लेकर आज भी कई रहस्य बने हुए हैं.
मोदी के पहले राहुल गांधी भी इस मंदिर में आकर दर्शन कर चुके हैं. बता दें कि भाद्रपदी पूर्णिमा पर हर साल यहां बड़ी तादाद में श्रद्धालु आते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने