राशिफल : कैसा रहेगा आपका आज का दिन (01 नवंबर 2017)

मेष (Aries): आज के दिन धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियां विशेष रहेंगी। पैसे के लेन-देन या आर्थिक व्यवहार न करने की गणेशजी की सलाह है। विदेश में बसनेवाले स्नेहीजनों का समाचार मिलेगा।
वृषभ (Taurus): गणेशजी कहते हैं कि व्यापार में वृद्धि होने के साथ व्यापार के संबंध में सौदे लाभदायक साबित होंगे। आय के साधनों में वृद्धि होगी। दांपत्यजीवन में संतोष और आनंद रहेगा।
मिथुन (Gemini): शारीरिक और मानसिक सुख रहेगा। नौकरी-व्यवसाय में आपके परिश्रम का मुआवजा मिलता हुआ प्रतीत होगा।
कर्क (Cancer): णेशजी कहते हैं कि आज आपको आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। विदेश जाने के इच्छुक लोगों के प्रयास सफल होंगे तथा विदेश से अच्छे समाचार आएंगे।
सिंह (Leo): आज आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। तबीयत के पीछे धन खर्च होने की संभावना है।
कन्या (Virgo): गणेशजी की कृपा से दांपत्यजीवन के सुखद क्षणों का अनुभव करेंगे। सामाजिक और सार्वजनिक क्षेत्र में आप ख्याति और प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे।
तुला (Libra): गणेशजी कहते हैं कि सामान्य रूप से आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और तबीयत में सुधार होगा।
वृश्चिक (Scorpio): आज यात्रा प्रवास का आयोजन न करने की सलाह गणेशजी देते हैं। स्वास्थ्य के संबंध में चिंतित रहेंगे।
धनु (Sagittarius): णेशजी कहते हैं कि आज आपको अत्यधिक संवेदनशीलता के कारण और घरेलू मामलों को लेकर मानसिक तनाव खड़े होने की संभावना है।
मकर (Capricorn): आज आप रणनीति में शत्रुओं को परास्त करेंगे। नए कार्यों के आरंभ के लिए तैयार रहें। सफलता मिलेगी।
कुंभ (Aquarius): गणेशजी बताते हैं कि मन में दुविधाएं खड़ी होने से आप किसी ठोस निर्णय पर नहीं पहुंच सकेंगे। महत्त्वपूर्ण निर्णय न लें।
मीन (Pisces): नए कार्य हाथ में लेंगे तो उसमें सफलता मिलेगी। धार्मिक मांगलिक प्रसंगों में जाने के योग बन सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने