जबलपुर। विजय नगर थाना पुलिस ने शहर के व्यापारियों से करोड़ों की ठगी करने वाले दंपति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि आरोपित दंपति ने झांसा देकर 1 करोड़ 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। फिलहाल दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, तिलहरी अनंततारा निवासी व्यापारी कमल चड्डा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि दमोहनाका पंजाब बैंक कॉलोनी निवासी विनोद कुमार जायसवाल उर्फ़ विनोद गुप्ता एवं उनकी पत्नी अंजू जायसवाल ने उनसे और अन्य व्यापारियों से कारोबार में साझेदारी और बड़े मुनाफे का झांसा देकर भारी रकम वसूली।
जांच में सामने आया कि दंपति ने सुनियोजित तरीके से कई व्यापारियों को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये हड़प लिए। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों की तलाश शुरू की और अंततः उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
विजय नगर थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपित दंपति से पुलिस रिमांड पर पूछताछ की जा रही है ताकि ठगी की गई पूरी राशि और अन्य पीड़ित व्यापारियों की जानकारी सामने आ सके। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि ठगी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में निवेश से पहले सावधानी बरतें और किसी भी तरह का लेन-देन पुख्ता कागजात के आधार पर ही करें।
