निगमायुक्त अहिरवार एक्शन मोड में, निरीक्षण और समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश



जबलपुर। पदभार ग्रहण करते ही निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। पदभार ग्रहण के दूसरे ही दिन शनिवार को उन्होंने सुबह शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और उसके बाद स्मार्ट सिटी कार्यालय में विभागीय प्रमुखों की बैठक ली। बैठक में विकास कार्यों की प्रगति, प्रस्तावित योजनाओं की स्थिति और आय बढ़ाने के उपायों पर विस्तार से चर्चा हुई।

समीक्षा के दौरान सीवर, पेयजल, विद्युत प्रकाश, स्वास्थ्य, उद्यान, पीएम आवास योजना, लोककर्म, एनयूएलएम, स्थापना और होर्डिंग विभाग के कामों की जानकारी ली गई। निगमायुक्त ने आय वृद्धि पर विशेष जोर देते हुए कहा कि वर्तमान में निगम की आय अपेक्षा से काफी कम है, जिससे विकास कार्यों की रफ्तार प्रभावित हो रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों को ठोस रणनीति बनाने और अमल में लाने के निर्देश दिए।


निगमायुक्त अहिरवार ने होर्डिंग विभाग को सख्त निर्देश दिए कि शहर में लगे अवैध होर्डिंग्स की सूची तैयार कर प्रस्तुत की जाए और वैध होर्डिंग्स से आय बढ़ाने की कार्ययोजना तुरंत बनाई जाए।


उन्होंने डुमना नेचर पार्क को भी आय का एक बड़ा स्रोत मानते हुए अधिकारियों को इसके लिए अलग से योजना बनाने को कहा। साथ ही सभी विभागों को वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


अहिरवार ने जल प्रदाय, सीवर और अमृत योजना की समीक्षा करते हुए उच्च स्तरीय पानी की टंकियों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने हाउस होल्ड कनेक्शन और रिस्टोरेशन कार्यों को भी प्राथमिकता से और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के आदेश दिए।


जानमाल की सुरक्षा को लेकर निगमायुक्त ने भवन शाखा और अतिक्रमण विभाग को निर्देशित किया कि शहर के जर्जर भवनों की सूची तत्काल प्रस्तुत करें और जो भवन सबसे अधिक खतरनाक स्थिति में हैं, उन्हें तुरंत गिराने की कार्रवाई की जाए।


निगमायुक्त ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना, मुख्यमंत्री मॉनिट, कायाकल्प और सीएम हेल्पलाइन से जुड़े प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे हों और हेल्पलाइन के मामलों का तुरंत निराकरण किया जाए।

बैठक में निगम के सभी अपर आयुक्त, उपायुक्त, अधीक्षण यंत्री, सहायक आयुक्त और विभागीय प्रमुख मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने