जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आईजी बंगले के पास बुधवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब अज्ञात बदमाशों ने एक वृद्ध महिला के घर पर पेट्रोल बम फेंक दिया। अचानक हुए धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। घर में मौजूद वृद्धा धमाके की आवाज सुनकर बाहर निकलीं, लेकिन इससे पहले कि वे कुछ समझ पातीं, बाइक सवार आरोपी वहां से फरार हो गए।
सूत्रों के अनुसार, घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में बाइक पर सवार दो संदिग्ध बदमाश घर के पास रुकते और पेट्रोल बम फेंककर भागते हुए दिख रहे हैं।
वृद्धा ने घबराहट की स्थिति में तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और देर रात थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि वारदात बेहद संवेदनशील इलाके में हुई है, जो आईजी बंगले के पास होने से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है।
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान और तलाश में जुटी है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं कानून-व्यवस्था पर गहरे सवाल खड़े करती हैं और लोगों के बीच भय का माहौल बना देती हैं।