पड़ोसी युवक ने ही किया था 6 लाख के सोने के गहनों पर हाथ साफ

 


जबलपुर। घर की चौखट पर बैठा भरोसा ही सबसे बड़ा खतरा बन गया। बेलबाग थाना क्षेत्र में 6 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के गहनों की चोरी का राज़ खुल गया है। पुलिस ने महज़ संदेह के आधार पर जिस पड़ोसी युवक को हिरासत में लिया, वही असल में चोर निकला। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए चोरी गए सारे गहने बरामद करा दिए।


पीड़िता रत्ना मेश्राम (50) निवासी फूटाताल ने बताया कि 30 अगस्त को वे परिवार सहित नागपुर इलाज कराने गई थीं। घर की देखरेख के लिए उन्होंने चाबी परिचित को सौंपी थी। 12 सितंबर को जब लौटकर अलमारी चेक की, तो दो सोने के कंगन, एक हार और एक चेन गायब मिले। गहनों की कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई।

जांच के दौरान पुलिस की नजर घर के सामने रहने वाले 19 वर्षीय काव्य साहू पर गई। पिता संजय साहू का यह बेटा पहले से संदिग्ध निगाहों में था। हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी की पूरी वारदात स्वीकार कर ली। गहनों को उसने अपने ही घर में छिपाकर रखा था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी का पूरा माल जब्त कर लिया।


इस खुलासे में थाना प्रभारी राजकुमार खटीक, उपनिरीक्षक विजय सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक राजेश मालवीय, आरक्षक अभिमन्यु सिंह, कुनाल राजपूत और अखिलेश पांडे की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह बड़ी सफलता मिली है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने