काली मंदिर के पास वारदात की साजिश नाकाम, युवक तीन सुअरमार बम के साथ गिरफ्तार


जबलपुर। बेलबाग पुलिस ने सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि को बड़ी वारदात टालते हुए एक युवक को सुअरमार बम सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि काली मंदिर के पास एक युवक संदिग्ध हालत में हथियार लिए खड़ा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर दबिश दी गई, जिसमें आरोपी शक्ति वंशकार को पकड़ा गया। उसकी तलाशी लेने पर तीन सुअरमार बम बरामद हुए।

बेलबाग पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि युवक इन बमों का इस्तेमाल कहां और किस मकसद से करने वाला था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने