सिहोरा: हिरन नदी में मिला पंजाब के युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी



जबलपुर। सिहोरा के मुरेठ स्थित हिरन नदी में सोमवार को पंजाब निवासी 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

टीआई विपिन सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान पंजाब से आकर सिहोरा क्षेत्र में हार्वेस्टर चलाने वाले सिकंदर सिंह के रूप में हुई है। उसकी लाश नदी में मिलने की जानकारी हार्वेस्टर मालिक सुखविंदर सिंह ने पुलिस को दी थी।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि सिकंदर नदी के पास क्यों गया था। पुलिस की प्राथमिक जांच में मृतक के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं पाए गए। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। वहीं पुलिस ने हार्वेस्टर मालिक से प्रारंभिक पूछताछ की है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने