जबलपुर। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की मुख्यपीठ जबलपुर में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा एवं न्यायमूर्ति विनय सराफ की खंडपीठ ने मध्यप्रदेश लोक सेवा पदोन्नति नियम-2025 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अगली सुनवाई आगामी मंगलवार, 16 सितंबर को तय की है।
मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई सुनवाई में शासन की ओर से सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सी.एस. वैद्यनाथन एवं राज्य के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह उपस्थित रहे। खंडपीठ ने अगली तारीख प्रत्यक्ष (फिजिकल) सुनवाई के लिए नियत की है।
