रेलवे स्टेशन पर बड़ा खुलासा: नल का पानी बोतलों में भरकर यात्रियों को बेच रहे अवैध वेंडर



जबलपुर। अगर आप ट्रेन से सफर करते वक्त प्लेटफॉर्म पर बिकने वाली पानी की बोतल खरीदते हैं तो ज़रा संभल जाइए। जबलपुर रेलवे स्टेशन से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे की व्यवस्था दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

गुरुवार सुबह 8 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कुछ अवैध वेंडर इस्तेमाल की गई मिनरल वाटर की खाली बोतलें इकट्ठा कर रहे हैं। इसके बाद वे प्लेटफॉर्म पर लगे नलों से बोतलों को भरकर नकली सील लगाकर उन्हें दोबारा पैक कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने