नकाबपोश लुटेरों ने मदद के बहाने रोककर युवक से नगदी, मोबाइल और बाइक लूटी




जबलपुर। मदद के लिए आवाज देकर गाड़ी रुकवाने के बाद नकाबपोश लुटेरों ने युवक को लूट लिया। आरोपियों ने नगदी, मोबाइल और बाइक छीन ली। जान बचाने के लिए पीड़ित पूरी रात झाड़ियों में छिपा रहा और सुबह होने पर बरेला थाने पहुंचा। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

थाना बरेला में पहुंचकर पीड़ित कुनाल बर्मन (20) निवासी अनगढ़, गोरखपुर ने बताया कि वह रात करीब 8 बजे अपनी बड़ी मम्मी के घर बघराजी जाने के लिए मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एनपी 9217 से निकला था। रात लगभग 9:30 बजे जब वह सचिन उपाध्याय के फार्म हाउस के पास पहुंचा, जहां दाहिनी ओर प्रेमलीला फार्महाउस की तख्ती लगी है, वहां दो बाइक और एक काली स्कूटी पर सवार छह अज्ञात युवक खड़े थे।

उनमें से एक ने मदद के बहाने उसे रुकवाया। जैसे ही उसने बाइक रोकी, नकाबपोश युवक ने धमकाते हुए कहा – "तेरे पास मोबाइल, पैसा जो भी है निकाल दे।" विरोध करने पर बदमाशों ने उसके पास से मोबाइल, 1500 रुपए और बाइक छीन ली। मुंह पर कपड़ा बांधे बदमाश जान से मारने की धमकी देने लगे, जिसके बाद पीड़ित फार्महाउस के पीछे की झाड़ियों में छिप गया।

डरा-सहमा युवक पूरी रात वहीं छिपा रहा और सुबह सुरक्षित होने पर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने