राजधानी पुलिस ने नशे के जाल में फंसे स्टूडेंट्स तक गांजा पहुँचाने वाले एक ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया है। आरोपी डिलीवरी की आड़ में गांजा की पुड़िया तैयार कर बेचता था और अवैध कमाई से कार खरीदने की योजना बना रहा था। पुलिस ने उसके पास से 5 किलो गांजा और एक बाइक जब्त की है।
थाना प्रभारी महेश लिल्हारे ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अयोध्या नगर एक्सटेंशन के पीछे एक युवक गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा है। इसके बाद घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। मौके पर तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान सुमत ठाकुर (25) पुत्र जमुना प्रसाद, निवासी ग्राम पड़रिया राजधार, जिला रायसेन के रूप में हुई। फिलहाल वह नरेला जोड़ अयोध्या नगर में रहकर ब्लिंकिट में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम कर रहा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह खासकर कॉलेज और हॉस्टल में रहने वाले नशे के आदी स्टूडेंट्स को गांजा सप्लाई करता था।
पुलिस ने बताया कि बरामद गांजा और बाइक की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।