नींद में खलल पड़ा तो मां बनी हैवान, मासूम की हत्या का राज ढाई साल बाद खुला

 


मध्यप्रदेश।मां की ममता को दुनिया में सबसे बड़ा दर्जा दिया गया है, लेकिन रीवा जिले में सामने आई एक घटना ने इस भरोसे को चकनाचूर कर दिया। यहां एक मां ने अपने ही ढाई महीने के मासूम बेटे की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह रात में रो रहा था। घटना 6 जनवरी 2023 की है, लेकिन इसका खुलासा ढाई साल बाद हुआ, जब महिला ने खुद अपने गुनाह की परतें उधेड़ दीं।

मासूम की रोने की आवाज बनी मौत की वजह

यह दिल झकझोर देने वाली घटना मनगवां थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक, घटना वाली रात महिला अपने नवजात बेटे के साथ घर में सो रही थी। तड़के लगभग 4 बजे बच्चा अचानक रोने लगा। मां ने उसे दूध पिलाया, लेकिन नवजात ने उल्टी कर दी। इसी बात पर महिला अपना आपा खो बैठी और गुस्से में आकर उसने मासूम का मुंह दबा दिया। यह दबाव इतना ज्यादा था कि कुछ ही मिनटों में बच्चे की सांसें थम गईं।

हत्या को बीमारी बताया, पति को था शक

वारदात के बाद महिला ने परिजनों को यह कहकर गुमराह किया कि बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार ने उस वक्त मां की बात पर भरोसा कर लिया, लेकिन पति को शक बना रहा। समय-समय पर उसने पत्नी से सवाल किए। आखिरकार हाल ही में महिला ने पति के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पति की सूचना पर पुलिस जांच में हुआ खुलासा

पति ने फौरन पुलिस को सूचित किया। मनगवां थाना पुलिस ने मामले की नए सिरे से जांच शुरू की। एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला ने जुर्म स्वीकार कर लिया। साक्ष्यों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

ढाई साल छिपा रही गुनाह, कानून ने सुनाई सजा की दस्तक

यह मामला केवल एक हत्या नहीं, बल्कि मां और ममता जैसे रिश्तों पर लगा एक काला धब्बा है। ढाई साल तक महिला अपने गुनाह को छिपाती रही, लेकिन अंततः सच सामने आ गया। मासूम की मौत का राज खुला, और कानून ने अपना काम किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने