शादी के मंडप में ईडी की दबिश: दुल्हन को लेकर फरार हुआ दूल्हा, हड़कंप मच गया माहौल



महादेव सट्टा एप मामले में भोपाल के आरोपी कारोबारी सौरभ आहूजा जयपुर के फेयर माउंट होटल में  शादी कर रहा था. प्रवर्तन निदेशालय (ED) को आहूजा की शादी का इनपुट मिला था. ईडी की टीम फेयर माउंट होटल पहुंच गई. ईडी के आने की जानकारी मिलते ही आरोपी दुल्हन को लेकर फरार हो गया. ईडी ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
आहूजा बंधुओं के ठिकाने पर हुई थी छापेमारी

महादेव सट्टा एप मामले में संदिग्ध गतिविधि को लेकर 15 सितंबर 2023 को भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित आहूजा बंधुओं के ठिकाने पर छापेमारी हुई थी. ईडी ने रैपिड ट्रेवल्स के ऑफिसों की तलाशी ली थी. आहूजा बंधुओं का महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल से कनेक्शन सामने आए हैं. इसी साल 16 अप्रैल को ईडी ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोडाला स्थित एप्पल दधीच रेसीडेंसी में भरत दधीच के फ्लैट पर छापेमारी की थी.

इसके पहले भी जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में इस गिरोह से जुड़े लोगों को पकड़ा गया था. पिछली कार्रवाई में ईडी ने लैंड रोवर डिफेंडर और वॉल्वो XC60 जैसी लग्जरी कारें जब्त की थी.

महादेव सट्टा एप की जांच अक्टूबर 2022 में शुरू हुई थी. कांग्रेस सरकार के समय ईडी ने जांच शुरू की थी. छत्तीसगढ़ के दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर में मामला दर्ज हुआ था. ईडी ने 6 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा किया था. घोटाला धोखाधड़ी के जरिए किया गया है. जनवरी 2024 तक 80 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रदेश भर में लगभग 600 आरोपियों पर कार्रवाई हुई है. घोटाले के तार दुबई तक जुड़े हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने अगस्त 2024 में महादेव बेटिंग एप घोटाले की जांच आधिकारिक तौर पर CBI को सौंप दी थी.



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने