जबलपुर: कब्रिस्तान के सन्नाटे में 'नकली करेंसी का सौदागर', पुलिस ने दबोचा तो खुला बड़ा रैकेट






500-500 के 288 नकली नोट बरामद, 2.94 लाख की जाली करेंसी जब्त, गोहलपुर पुलिस की कार्रवाई से खुला गिरोह का राज

जबलपुर (मध्य प्रदेश)। शहर के गोहलपुर थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब पुलिस ने कब्रिस्तान के पास संदिग्ध हालत में घूम रहे एक युवक को पकड़ा और उसके बैग से नकली नोटों की भारी खेप बरामद कर ली। आरोपी के पास से कुल 2 लाख 94 हजार रुपये की जाली करेंसी बरामद की गई है।

इस पूरे ऑपरेशन की पुष्टि गोहलपुर सीएसपी सुनील नेमा ने की। उन्होंने बताया कि उन्हें खुफिया सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नकली नोटों की डिलीवरी देने के लिए मदार टेकरी कब्रिस्तान के पास पहुंचने वाला है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर निगरानी शुरू की। कुछ देर बाद एक संदिग्ध युवक कंधे पर बैग लटकाए मौके पर पहुंचा, जिसे टीम ने तत्परता से पकड़ लिया।

जब युवक के बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें 500-500 के नकली नोटों की छह गड्डियां और कुछ 100 के नोट मिले। कुल रकम 2 लाख 94 हजार रुपये की थी।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम रवि दाहिया पिता रामदीन दाहिया, उम्र 45 वर्ष, निवासी शुक्ला होटल के पीछे, घमापुर बताया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 181 व 182(1) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

सूत्रों की मानें तो यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है। पुलिस को शक है कि आरोपी किसी बड़े नकली नोट गिरोह का सदस्य है, जो शहर में नकली करेंसी के जरिए जाल बिछा रहा है।

अब तक की कार्रवाई में क्या सामने आया:


आरोपी कब्रिस्तान के पास संदिग्ध परिस्थिति में घूम रहा था


बैग से बरामद हुई 500-500 की छह गड्डियां


कुल नकली रकम 2,94,000 रुपये


आरोपी पर BNS की धारा 181 और 182(1) के तहत केस दर्ज


गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने