ग्वारीघाट पुलिस की तत्परता से दो शातिर चोर गिरफ्तार, निर्माणाधीन मकान से चोरी गई 22 सैंटिंग प्लेटें बरामद




जबलपुर। ग्वारीघाट थाना पुलिस ने निर्माणाधीन मकान से सैंटिंग प्लेटें चुराने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 22 प्लेटें बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में जुर्म कबूल करते हुए चोरी का माल जंगल में छिपाए जाने की बात स्वीकार की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवगांव थाना टिकरिया, जिला मंडला निवासी संतोष नेताम (35) ने 19 मई को ग्वारीघाट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह पेशे से ठेकेदार है और साईधाम कॉलोनी में नीरज नामक व्यक्ति का मकान निर्माणाधीन है। 14 से 16 मई के बीच अज्ञात चोरों द्वारा साइट से 20 से 22 नग सैंटिंग प्लेटें चोरी कर ली गई थीं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 22 हजार रुपये है।

संतोष नेताम ने यह भी बताया कि 17 मई को दोपहर लगभग 2.30 बजे दो युवक अभिषेक चौधरी और विन्नू उर्फ विनोद मकान परिसर में घुसते देखे गए थे, लेकिन शोर मचाने पर भाग निकले। उसे संदेह था कि दोनों युवकों ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दोनों ही युवक साईधाम कॉलोनी की गली नंबर 3 और 5 में रहते हैं।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभिषेक चौधरी (25), निवासी गली नंबर 5, तथा विनोद झारिया उर्फ विन्नू (27), निवासी गली नंबर 3 को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान दोनों ने चोरी की बात स्वीकारते हुए खुलासा किया कि सैंटिंग प्लेटों को ग्वारीघाट के समीपवर्ती जंगल में छिपाया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 22 नग सैंटिंग प्लेटें बरामद कीं।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को विधिसम्मत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। ग्वारीघाट पुलिस की इस तेज और प्रभावी कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने