रेलवे पुल नंबर-4 के पास मिला था गंभीर रूप से घायल, जीआरपी जुटी पहचान में
जबलपुर। रेल यात्रा के दौरान लापरवाही कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकती है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार सुबह सामने आया, जब एक अज्ञात यात्री चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना रेलवे पुल नंबर-4 के समीप हुई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और जीआरपी ने घायल को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जीआरपी सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे चौथा पुल क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला। आशंका है कि वह ट्रेन के पायदान पर बैठा था और असंतुलित होकर नीचे गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही ओमती थाना पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची। घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन गहरी चोटों के चलते उसकी जान नहीं बच सकी।
बताया जा रहा है कि मृतक के हाथ, पैर और पुट्ठे में गंभीर चोटें थीं। फिलहाल जीआरपी मृतक की पहचान सुनिश्चित करने और उसके परिजनों का पता लगाने में जुटी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।