क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: ₹4 करोड़ की एमडी ड्रग्स बरामद, दो सप्लायर गिरफ्तार

 



मुंबई। महानगर में नशे के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। यूनिट-5 की टीम ने जोगेश्वरी इलाके में दो ड्रग्स सप्लायर्स को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 किलोग्राम एमडी (मेथामफेटामाइन) जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 4 करोड़ रुपये आंकी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच को जोगेश्वरी बस डिपो के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर शक हुआ। संदिग्धों की तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में एमडी ड्रग्स बरामद हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। अब क्राइम ब्रांच यह पता लगाने में जुटी है कि जब्त की गई ड्रग्स कहां से मंगवाई गई थी और इसे किन लोगों तक पहुंचाया जाना था।

गौरतलब है कि पिछले माह अप्रैल में भी क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया था। मीरा-भायंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच यूनिट-1 (काशीमीरा) ने ‘ड्रग्स क्वीन’ के नाम से कुख्यात सबीना शेख को भारी मात्रा में कोकीन और नकदी के साथ गिरफ्तार किया था।

इस कार्रवाई में 14.868 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब ₹22.33 करोड़ आंकी गई थी। इसके बाद जांच को आगे बढ़ाते हुए सबीना की निशानदेही पर नाइजीरियाई नागरिक एंडी उबाबुदिके ओनींसे को गिरफ्तार किया गया, जिसके घर से 2.604 किलोग्राम कोकीन (कीमत ₹3.90 करोड़) और बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी।

इस मामले में वसई के एवरशाइन नगर से कैमरून की नागरिक क्रिस्टाबेल एनजेई को भी गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से ₹64.98 लाख की कोकीन, भारतीय मुद्रा और अमेरिकी डॉलर समेत विदेशी करेंसी जब्त की गई थी।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सबीना शेख मुंबई, नवी मुंबई, पालघर, पुणे और नासिक तक फैले ड्रग नेटवर्क की अहम कड़ी थी। भारतीय नागरिक होने के कारण वह विदेशी सप्लायर्स के लिए एक भरोसेमंद संपर्क बनी हुई थी और बिचौलिये की भूमिका निभाते हुए पूरे नेटवर्क को संभालती थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने