ट्रैक्टर की चपेट में आई महिला की दर्दनाक मौत, तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद लौटते वक्त हुआ हादसा



जबलपुर (शहपुरा)। थाना मझगंवा क्षेत्र अंतर्गत अमगंवा मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे एक ट्रैक्टर की टक्कर से 55 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब महिला जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान तेज गति से आए ट्रैक्टर ने महिला को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी और ट्रैक्टर उसके पेट के ऊपर से गुजर गया।

घटना के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम खिखली निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मीबाई पति दशरथ कोरी अपने बेटे मुकेश कोरी के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई थीं। जंगल से वापस लौटते समय अमगंवा रोड पर तेज गति से आए एक ट्रैक्टर ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में लक्ष्मीबाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं मुकेश कोरी को चोटें आई हैं।

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी है और फरार आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने