जन समस्याओं के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : प्रभारी मंत्री देवड़ा


जिला योजना समिति की बैठक में अधिकारियों को दी कड़ी चेतावनी, समयबद्ध समाधान के निर्देश

जबलपुर।प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने गुरुवार को आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों का निराकरण समयसीमा में किया जाए, अन्यथा संबंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई तय मानी जाए। कलेक्टर कार्यालय स्थित सभागार में हुई इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री देवड़ा ने कहा कि आम जनता से जुड़े मसलों में शिथिलता और टालमटोल किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी।

उप मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर संभव नहीं है, उन्हें तत्काल शासन स्तर पर भेजा जाए, ताकि समय रहते समुचित निर्णय लिया जा सके। बैठक में जल जीवन मिशन, अमृत 2.0 योजना और शहरी-ग्रामीण जल आपूर्ति कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। इसके साथ ही सिविल डिफेंस प्लान के क्रियान्वयन को लेकर भी समिति के सदस्यों के साथ विस्तार से चर्चा हुई।

यातायात, अतिक्रमण और स्टेडियम नामकरण जैसे मुद्दे भी रहे केंद्र में
बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार, पेयजल आपूर्ति में पारदर्शिता, और यात्री बसों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने जैसे विषयों पर विशेष चर्चा हुई। इसके अलावा रांझी में नवनिर्मित स्टेडियम का नामकरण पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. ईश्वरदास रोहाणी के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव भी अनुमोदित किया गया। वहीं पनागर जनपद के ग्राम खिरियाकला स्थित शासकीय हाई स्कूल का नाम, भूमि दात्री राधिका पटेल एवं लक्ष्मी पटेल के नाम पर करने का निर्णय भी लिया गया।

समन्वय और संवाद को बताया विकास की कुंजी
प्रभारी मंत्री ने कहा कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जन समस्याओं के समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच निरंतर संवाद आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समिति सदस्यों के सुझावों को गंभीरता से लें और उस पर समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें।

बैठक में ये जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद
इस अहम बैठक में राज्यसभा सदस्य सुमित्रा वाल्मीकि, सांसद आशीष दुबे, विधायकगण अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी ‘इंदु’, डॉ. अभिलाष पांडे, लखन घनघोरिया, नीरज सिंह, संतोष वरकड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा मुकेश गोंटिया, भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव, अपर कलेक



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने