पुलिस चौकी में अपहरण! विवाहिता को अगवा कर परिजनों की आंखों में झोंका गया मिर्ची पाउडर, पुलिस पर मिलीभगत के आरोप



जबलपुर। शहर में पुलिस चौकी की चौखट तक पहुंच चुकी एक विवाहिता को कुछ लोगों द्वारा सरेआम अगवा कर लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि पुलिस पर भी गंभीर आरोपों की ओर इशारा करती है।

घटना बगराजी पुलिस चौकी की है, जहां 24 मार्च को विवाह के बाद समीर खान अपनी पत्नी रुखसार खान के साथ बयान दर्ज करवाने पहुंचा था। जानकारी के अनुसार, दोनों एसपी कार्यालय में बयान देने के बाद बगराजी चौकी पहुंचे थे। तभी अचानक कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर समीर और उसके परिजनों पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर मारपीट की और विवाहिता को जबरन अपने साथ ले गए।

युवक समीर खान का आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम में विवाहिता के परिजन शामिल थे और पुलिस की मौजूदगी में यह अपहरण हुआ। इतना ही नहीं, समीर ने दावा किया कि पुलिस ने विवाहिता के परिजनों से मिलकर उन्हें चौकी बुलाया और पहले से तैयार साजिश के तहत विवाहिता को अगवा करवा दिया।

घटना के दौरान पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सामने आए एक वीडियो में चौकी के भीतर हंगामे की स्थिति स्पष्ट देखी जा सकती है, जिससे पुलिस की निष्क्रियता की आशंका और भी गहराती है।

इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि जांच का जिम्मा डीएसपी ग्रामीण को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि चौकी में हुई मारपीट को लेकर दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यदि जांच में पुलिसकर्मियों की लापरवाही या मिलीभगत पाई जाती है तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने