इंस्टाग्राम पर दोस्ती, शादी का झांसा और फिर शोषण: जबलपुर की पीएचडी छात्रा से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला

 



जबलपुर। इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर प्यार का झांसा, शादी का वादा और अंततः विश्वासघात—मध्य प्रदेश की जबलपुर में पढ़ाई कर रही एक पीएचडी छात्रा के साथ उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी युवक द्वारा किए गए दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोपी ने न केवल युवती के साथ कई बार शारीरिक शोषण किया, बल्कि गर्भवती होने पर धोखे से उसे गर्भपात की दवा भी खिला दी। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने 50 लाख रुपये की मांग कर उसे धमकाया।

स्टेशन पर मुलाकात से इंस्टाग्राम तक दोस्ती

पीड़िता, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, वर्तमान में जबलपुर के एक प्रतिष्ठित संस्थान में पीएचडी कर रही है। उसकी मुलाकात आरोपी अभिनव श्रीवास्तव से नवंबर 2022 में हुई, जब ट्रेन छूटने के कारण वह लखनऊ स्टेशन पर फंस गई थी। अभिनव ने मदद के बहाने उससे बातचीत शुरू की और फिर इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क में रहा। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातें बढ़ीं और प्रेम संबंध बन गया।

शादी का झांसा देकर किया शोषण

जून 2023 में आरोपी ने पीड़िता को अपने दोस्त और उसकी पत्नी के साथ नैनीताल घूमने की योजना का लालच देकर लखनऊ बुलाया। 7 जुलाई को जब युवती लखनऊ पहुंची, तो अभिनव उसे रेलवे स्टेशन से अपने फ्लैट पर ले गया, जहां उसने जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर शादी का वादा कर उसे चुप करा दिया। इसके बाद आरोपी नैनीताल यात्रा के दौरान भी लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा।

गर्भवती होने पर पिलाई गर्भपात की दवा

अभिनव ने शादी का झांसा देकर पीड़िता को 16 जुलाई तक अपने फ्लैट में रोके रखा और लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। नवंबर 2023 में जब युवती को पता चला कि वह गर्भवती है, तो आरोपी ने उसे लखनऊ बुलाकर धोखे से जूस में गर्भपात की दवा पिला दी।

50 लाख की मांग और धमकी

जब युवती ने शादी का दबाव बनाया, तो अभिनव ने उसे जातिसूचक गालियां दीं और 50 लाख रुपये की मांग की। इतना ही नहीं, किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस ने दर्ज की जीरो एफआईआर, केस लखनऊ स्थानांतरित होगा

पीड़िता की शिकायत पर जबलपुर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है और अब केस डायरी लखनऊ स्थानांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है। आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई लखनऊ पुलिस द्वारा की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने