महिला सुरक्षा के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, 14 तोला सोना बरामद



जबलपुर। महिलाओं को झांसा देकर उनके गहने ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का जबलपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने महाराष्ट्र के नंदुरा (जिला बुलढाणा) में छापेमारी कर गिरोह के ठिकाने से 14 तोला सोना बरामद किया, जिसमें 4 कंगन, 1 चैन और 1 अंगूठी शामिल है। हालांकि, गिरोह के मुख्य सरगना अमजद अली ईरानी और चिन्ना उर्फ मोहम्मद अली पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

यह शातिर ठग खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिलाओं को डराते थे। वे कहते थे— "शहर में अपराध बढ़ गए हैं, जमाना बहुत खराब है, आपके गहने सुरक्षित नहीं हैं।" फिर सुरक्षा के नाम पर महिलाओं से उनके सोने-चांदी के आभूषण उतरवा लेते और एक कागज़ की पुड़िया में रखने का नाटक करते। जब महिलाएं बाद में पुड़िया खोलतीं, तो उसमें सिर्फ पत्थर के टुकड़े निकलते थे।

मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में सक्रिय था गिरोह

गिरोह के खिलाफ जबलपुर के कोतवाली और कैंट थाना क्षेत्र में कई शिकायतें दर्ज थीं। पुलिस को सूचना मिली कि यह गिरोह महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक समेत कई राज्यों में इसी तरह की ठगी कर चुका है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने