जबलपुर। आयुध निर्माणी जबलपुर (ओएफजे) में कार्यरत एक कर्मी पर जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर जानलेवा हमला हुआ है। यह खौफनाक वारदात स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि दो युवक पहले पीड़ित से छीना-झपटी करते हैं और फिर उनमें से एक युवक चाकू से ताबड़तोड़ वार करता है।
घटना मंगलवार रात की है। जानकारी के अनुसार, 29 वर्षीय सुजीत दास, जो आयुध निर्माणी जबलपुर में कार्यरत हैं, अपने पैतृक गांव झारखंड जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। वह प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 के पास स्थित पैदल पुल के पास खड़े थे। तभी दो युवक उनके पास पहुंचे और किसी बात को लेकर विवाद करने लगे। विवाद बढ़ने पर जब सुजीत ने विरोध किया, तो उनमें से एक युवक ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के वार से सुजीत गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (जीआरपी) तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, सुजीत की पसली में चाकू के गहरे घाव हैं, जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखी वारदात स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में दिखाई देता है कि आरोपी पहले पीड़ित के साथ छीना-झपटी करते हैं और फिर अचानक चाकू से हमला कर फरार हो जाते हैं। जीआरपी ने फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।
मानसिक स्थिति पर सवाल फैक्ट्री सूत्रों के अनुसार, घायल कर्मी सुजीत दास की मानसिक स्थिति हाल के दिनों में ठीक नहीं थी। हालांकि, इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है कि यह घटना उनकी मानसिक स्थिति से जुड़ी हुई है या किसी और कारण से हुई।
ओएफजे में भी पहुंची जांच टीम जीआरपी की एक टीम बुधवार को आयुध निर्माणी जबलपुर (ओएफजे) भी पहुंची। वहां उन्होंने सुजीत के सहकर्मियों और अधिकारियों से जानकारी जुटाई। इसके साथ ही, पीड़ित के परिजनों को सूचित किया गया है।
रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पर सवाल इस घटना ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों का कहना है कि स्टेशन परिसर में ऐसी घटनाएं होना चिंताजनक है। जीआरपी ने आश्वासन दिया है कि सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।