आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते 2 सटोरिये गिरफ्तार, 4 मोबाइल एवं 650 रूपये जप्त




             पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा  द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच को दृष्टिगत रखते हुये पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.),एवं  उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री बी.एस. गोठरिया के मार्ग दर्शन में माढोताल की टीम द्वारा क्रिकेट का  सट्टा खिलाने वाले 2 सटोरियों को पकडा गया है।


           थाना प्रभारी माढ़ोताल श्री विपिन ताम्रकार ने बताया कि दिनंाक 1-5-24 की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि 2 लड़के दीनदयाल बस स्टेण्ड नया पुल के पास मेदान में सट्टा लिख रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां 2 ल़ड़के अपने मोबाइल पर कुछ देखकर कागज में कुछ लिखते हुये दिखेे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा जो अपने मोबाइल पर आईपीएल चैन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स के मैच को देखकर फोन के जरिये सट्टा   लिख रहे थे नाम पता पूछने पर दोनो ने अपने नाम प्रशांत श्रीवास उम्र 28 वर्ष निवासी गलगला तिराहा मनोरा होटल के पास कोतवाली एवं सागर अग्रवाल उम्र 24 वर्ष निवासी गलगला नरघैया मार्केट के पास कोतवाली बताते हुये  दोनों ने चैन्नई सुपर किंग्स वर्सेस पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहेे 20-20 आईपीएल मैच का यश बलेजा निवासी संचार नगर के कहने पर पार्टनरशिप में आईपीएल का सट्टा लिखना बताये,  तलाशी लेते हुये आरोपी प्रंशात श्रीवास के कब्जे से 400 रूपये एवं रियलमी कम्पनी का मोबाइल, एक कीपेड मोबाइल, एक कापी का पेज जिसमें आईपीएल सट्टा का लगाई- खाई बाजी का हिसाब किताब लिखा है   तथा आरोपी सागर अग्रवाल के कब्जे से नगदी 250 रूपये, 1 ओप्पो कम्पनी का स्मार्ट मोबाइल, 1 काले रंग का कीपेड मोबाइल जप्त किया गया।

                    यश बलेजा निवासी संचार नगर के कहने पर पार्टनर शिप में आईपीएल का सट्टा खिलाने पर आरोपी प्रशांत श्रीवास एवं सागर अग्रवाल तथा यश बलेजा के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये यश बलेजा की सरगर्मी से तलाश जारी है।


उल्लेखनीय भूमिका:-  सटोरियों को पकड़ने मे उप निरीक्षक गनपत मर्सकोले, आरक्षक सचिन मेहरा, शशिप्रकाश, सुरजीत, निकेश, जयकिशन की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने