क्राईम ब्रांच तथा थाना ओमती पुलिस की संयुक्त कार्यवाही



  IPL क्रिकेट का सट्टा खिलाते सटोरिया गिरफ्तार, मोबाईल एवं नगद 4 हजार 700 जप्त

सच की दुनिया | पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा  द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच को दृष्टिगत रखते हुये पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।


         आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक  ओमती श्री पंकज मिश्रा के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती की टीम द्वारा क्रिकेट का  सट्टा खिलाते  1 सटोरियें को पकडा गया है।


                 थाना प्रभारी ओमती श्री वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि  दिनंाक 15-5-24 की रात क्राईम ब्रांच की टीम केा मुखबिर से सूचना मिली कि जयंती काम्पलेक्श के पास कुछ लोग आईपीएल का सट्टा खिला रहे हैं सूचना पर   क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जयंती काम्पलेक्श के सामने सुलम काम्पलेक्श के पास मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति हाथ में मोबाइल लिये  खड़ा दिखा जिसे घेरांबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा  जिसने   अपना नाम मनीष कुमार यादव उम्र 32 वर्ष निवासी शारदा मंदिर के पास शारदानगर रिछाई बरेला वर्तमान पता आर. आर. मोबाइल दुकान जयंती काम्पलेक्श  बताया, जसे हाथ में लिये हुये वन प्लस कम्पनी के मोबाइल को चैक  करने पर    REALSPORT247  साईट पर आईडी क्रमांक  C2manish8853 पर राजस्थान रायल्स वर्सेस पंजाब सुपर किंग्स के बीच चल रहे मैच में रूपये पैसों की हारजीत का दाव लगवाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा था। आरेापी के कब्जे से मोबाइल एवं नगद 4700 रूपये जप्त किये गये पूछताछ पर नवीन मोटवानी द्वारा आईडी उपलब्ध कराना बताया। सटोरियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।


उल्लेखनीय भूमिका:- सटोरिये को पकडने में उप निरीक्षक रजनीश मिश्रा, आरक्षक राजेन्द्र तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक मोह. इस्माईल, रंजीत यादव, प्रमोद सोनी की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने