रोमांचक मैच में जीतकर जबलपुर पहुची सेमीफाइनल में



रेवाचंल टाइम्स केवलारी सिवनी एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी  के तत्वाधान में चल रहे अंतर्राज्यीय क्रिकेट महोत्सव के पांचवे दिन दूसरे क्वाटर फाइनल मैच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक संदीप त्रिपाठी  के मुख्य आतिथ्य में एवम प्रशांत तिवारी  आलोक अग्रवाल राजू ठाकुर ,दिनेश राय के विशिष्ट आतिथ्य में नरसिंगपुर एवं के के जबलपुर के बीच खेला गया। जिसमें पहले जबलपुर ने  बल्लेबाजी करते हुए जबलपुर ने निर्धारित 20 ओवर में   216  रन का विशाल स्कोर बनाया।शानदार बल्लेबाजी करते हुए कनिष्क दुबे 75 रनों की पारी खेली।जवाब में नरसिंगपुर की टीम विशेष के आक्रामक 87 राण की बदौलत लक्छ के करीब पहुचकर मैच में रोमांच ला दिया।ओर जबलपुर मैच 14 रानो से जीत गई।अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विशेष को मेन ऑफ द मैच दिया गया।

प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल कल दोपहर 12 बजे से  जबलपुर एवम नागपुर के बीच खेला जाएगा। 

एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी केवलारी के अध्यक्ष अमित तिवारी ,उपाध्यक्ष बाबा भाई सचिव नितिन बघेल सहसचिव अभय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निर्मल सिंह बघेल  ने आम जनों से इस आयोजन को सहयोग कर सफल बनाने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने