1 करोड़ रुपए के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार



प्रदेश में अवैध और मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत पुलिस आयुक्तालय क्राइम ब्रांच (सीएसटी) जयपुर की विशेष टीम ने सवाईमाधोपुर में बड़ी कार्रवाई की। सवाई माधोपुर जिले की बाटोदा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करोड़ रुपए का गांजा जब्त किया है। जयपुर सीएसटी ने सवाई माधोपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 353 किलो गांजा जब्त कर अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है।

कमिश्नरेट की सीएसटी ने सवाई माधोपुर पुलिस की मदद से ओडिशा से गांजा ला रहे अंतरराज्यीय तस्कर राजेंद्र कुमार मीणा तस्कर को पकड़ा है। पुलिस ने एक कंटेनर को भी जब्त किया है। एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत एडीसीपी सुलेश चौधरी व इंस्पेक्टर बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में गठित टीम के कांस्टेबल भंवर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी खुद ही मिनी ट्रक से गांजा लेकर आ रहा है।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने