अहमदाबाद। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन अब तक पूरी तरह टीम इंडिया और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम रहा है। विराट ने 1205 दिन, 23 मैच और 41 पारियों के बाद इस टेस्ट में शतक जमाया है। उनकी 186 रनों की मैराथन पारी के दम पर भारत ने अपनी पहली पारी में 571 का स्कोर बनाया। भारत ने पहली पारी के आधार पर आस्ट्रेलिया से 91 रन की बढ़त लेेने में सफलता प्राप्त कर ली है। विराट भारतीय पारी में आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। चोटिल श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। गौरतलब है कि भारत की ओर से पहली पारी में ओपनर शुभमन गिल और विराट कोहली ने शतक जमाया है।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 8 ओवर खेलते हुए & रन बना लिए हैं। ओपनर ट्रेविस हेड के साथ नाइट वॉचमैन मैथ्यू कुहनेमन बैटिंग कर रहे हैं।
1205 दिन बाद कोहली का शतक
कोहली ने 2& नवंबर 2019 को आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ 27वां टेस्ट शतक जमाया था। यह उनका 28वां टेस्ट शतक है। अब कोहली के नाम 75 इंटरनेशनल शतक हो गए हैं। उन्होंने टेस्ट में 28, वनडे में 46 और टी-20 इंटरनेशनल में एक शतक जमाया है।