आपसी रंजिश को लेकर फायर कर प्राणघातक हमला करवाने एवं करने वाले 2 आरोपी 24 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में



देशी 2 पिस्टल एवं 1 कारतूस तथा 2 दुपहिया वाहन जप्त


थाना माढोताल अपराध क्रमांक 103/23 धारा 294, 307, 506, 34 भादवि


नाम पता गिरफ्तार आरोपी:-

01. धर्मेन्द्र बिदैही पिता कृष्णकुमार बिदैही उम्र 40 वर्ष निवासी खेरमाई मंदिर के पास ग्राम रमनगरा थाना तिलवारा 


02. अनुज खटीक पिता स्व. मुन्ना लाल खटीक उम्र 22 वर्ष निवासी थाना गढ़ा  


 जप्ती- देशी 2 पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, तथा बुलट मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एनएन 0371 एवं होंडा साईन मोटर साईकिल


घटना का विवरण- थाना माढ़ोताल में दिनांक 5-2-23 को घायल को उपचार हेतु मेडिकल कालेज लाये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को ज्ञात हुआ के घायल छोटू पटेल को इलाज हेतु मुखर्जी अस्पताल ले जाया गया है, मुखर्जी अस्पताल पहॅुची पुलिस को छोटू पटैल उर्फ खुशीराम पटैल उम्र 22 वर्ष निवासी शास्त्रीनगर बड़ा पत्थर तिलवारा ने बताया कि वह जागृति मंदिर के सामने माढ़ोताल में मसाले की दुकान चलाता है । दिनांक 5-2-23 की दोपहर लगभग 2 बजे दुकान गया था दुकान में पापा मुन्ना उर्फ जमुनाप्रसाद पटैल बैठे थे उसके पहुॅचने पर पापा खाना खाने चले गये, आधा घण्टे बाद एक काले रंग की होण्डा साईन मोटर सायकल में 2 लड़के मुंह बांधकर उसकी दुकान में आये दोनों की उम्र लगभग 25-30 वर्ष होगी, मोटर सायकल में बैठा व्यक्ति मोटा तथा चलाने वाला पतला था पतला वाला लड़का उसकी दुकान पर मसाला लेने आया बोला 50 रूपये का मसाला दो, वह मसाला बनाने लगा तो उक्त लड़के ने उस पर माउजर से एक फायर किया जिससे उसके पेट में वायें तरफ चोट आई , दोनों लड़के एक राय होकर उसे गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये वहां से भाग गये। यदि लोगों की भीड़ न आती तो निश्चित ही उसकी हत्या कर देते।   दिनांक 2-2-23 को धर्मेन्द्र महाराज निवासी तिलवारा के साथ तिलवारा में उसके छोटे भाई नवीन पटेल का झगड़ा हुआ था जिसकी रिपोर्ट उसने थाना तिलवारा में की थी उसी बात को लेकर धर्मेन्द्र महराज ने उसके घर  आकर गाली गलौज किया था। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 103/23 धारा 294, 307, 506, 34 भादवि का अपराध पर विवेचना में लिया गया।




              पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पतासाजी करते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं  उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी माढेताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा  के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।

           गठित टीम के द्वारा फरार अज्ञात आरोपियें की सरगर्मी से तलाश पतासाजी की जा रही थी । दौरान पतासाजी के   विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली  कि जाग्रति मंदिर के पास घटना करने वाले आरोपी पाटन वाईपास ब्रिज के पास  मोटर सायकिल लिये खडे हैं, एवं कोई अपराध करने की योजना बना रहे है, जिनके पास संभवतः अवैध फायर आर्म्स भी है यदि तुरंत पकडे जायेंगे  तो किसी गंभीर घटना को होने से रोका जा सकता है। सूचना पर गठित टीम द्वारा तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पाटन बायपास ब्रिज के पास दबिश दी गयी  जहॉ दो लोग एक मोटर साईकिल होण्डा साईन मे  व एक रायल इन फील्ड बुलट मोटर साईकिल मे बैठे हुये दिखे,  पुलिस को आता देखकर होण्डा साईन मोटर साईकिल मे बैठे  दोनो संदेही फरार होने में सफल हो गये , बुलट क्र. एमपी -20-एनएन-0371 पर बैठे हुये  व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने  नाम पता पूछने पर अपना नाम धर्मेन्द्र बिदैही पिता कृष्णकुमार बिदैही उम्र 40 वर्ष निवासी खेरमाई मंदिर के पास ग्राम रमनगरा थाना तिलवारा बताया, जो तलाशी लेने पर अपनी लोवर की बांयी तरफ कमर मे एक देशी पिस्टल जिसकी मैग्जीन मे एक जिन्दा कारतूस लोड था खोंसे हुये मिला, जिसने सघन पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 02/02/2023 को मेरा झगड़ा छोटू के भाई नवीन पटेल से हो गया था जिसका बदला लेने के लिए अनुज खटीक को एक पिस्टल भी दिलाई थी तथा अनुज खटीक व रोहित यादव से दिनांक 05/02/2023 को मंदिर के पास छोटू पटेल के उपर गोली चलवाई है ।

              आरोपी धर्मेन्द्र विदैही के कब्जे से बुलट मोटर सायकिल एवं देशी 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस जप्त करते हुये प्रथक से धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तह कार्यवाही की गयी।

आरोपी अनुज खटीक एवं राहित यादव की तलाश हेतु प्रथक-प्रथक टीमें रवाना की गयी , सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी अनुज खटीक उम्र 22 वर्ष  को अभिरक्षा में लते हुये पूछताछ कर निशादेही पर 1 देशी पिस्टल एवं हॉण्डा शाईन मोटर सायकिल  जप्त करते हुये फरार आरोपी रोहित यादव की सरगर्मी से की जा रही है ।

 उल्लेखनीय भूमिका’- आपसी रंजिश पर प्राणघातक हमला करवाने वाला एवं करने वाले 2 आरोपियें को  24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा, उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, यदुवंश मिश्रा, शिवगोपाल गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक दयाशंकर, प्रधान आरक्षक हिमलेश, आरक्षक महेंन्द्र, सुदीप, शशि, दिनेश व सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित व आरक्षक भगवान की सराहनीय भूमिका रही ।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने